उन्नाव, सितम्बर 8 -- उन्नाव। बीते कुछ सालों में युवाओं में निवेश के आधुनिक तरीकों के प्रति रुचि बढ़ी है। ऐसे में युवाओं को निवेश के आधुनिक तरीकों के बारे में जागरुक करने के लिए शहर के एक होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सुधाकर पांडेय युवा निवेशकों को शेयर बाजार में सतर्कता के साथ निवेश करने की सलाह दी। मुंबई से आए मयंक भट्ट ने कहा कि निवेशक धैर्य, जानकारी व उचित रणनीति के साथ शेयर बाजार में निवेश कर दीर्घकालिक लाभ कमा सकते हैं। इसदौरान रजनीश सिंह, कविंद्र द्विवेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...