बगहा, मई 18 -- बगहा/वाल्मीकिनगर, नप्र/एप्र। चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने कहा है कि मतदाता सूची में युवाओं के नाम जोड़े। साथ ही महिलाओं और बुजुर्गों को मतदान के प्रति जागरूक करें। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। वे रविवार को एसएसबी और वन विभाग के अधिकारियों के साथ वाल्मीकिनगर के कंवेंशन सेंटर के सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक के बाद उन्होंने नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय व राजकीय मध्य विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 14, 15, 16 और 17 बूथ का भी जायजा लिया। चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव संबंधी कार्य पूरी निष्ठा व निष्पक्षता से करें। हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव होना चाहिए। चुनाव में मतदान प्रतिशत भी बढ़ना चाहिए। इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करें और सूची में मतदाताओं की संख्या बढ़ाएं। सीमा वाले क्...