जामताड़ा, जुलाई 31 -- युवराज सिंह की जमानत याचिका खारिज जामताड़ा,प्रतिनिधि। गोली मारकर हत्या करने के आरोपी युवराज सिंह की जमानत याचिका पर बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण के न्यायालय में सुनवाई हुई। वहीं सुनवाई के पश्चात आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। वर्तमान में हत्यारोपी जेल में है। उक्त आरोपी के खिलाफ मिहिजाम थाना कांड संख्या- 10/25 दर्ज है। यह प्राथमिकी मृतक राहुल सिंह के पिता राजेश कुमार सिंह ने दर्ज कराया है। इस दर्ज मामले में कहा गया है कि 31 जनवरी 2025 की रात करीब 1:00 बजे उनके परिवार वालों को फोन के द्वारा सूचना मिली कि उनके पुत्र राहुल कुमार सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई है। इसके पूर्व आरोपियों का उनके मृतक पुत्र के साथ झगड़ा हुआ था तथा आरोपीगण उसके हत्या करने की धमकी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...