कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता लखनऊ स्थित चौक स्टेडियम में 5 से 6 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें शहर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते। सब-जूनियर वर्ग के 53 किग्रा भारवर्ग में युवराज पोरवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ग में कार्तिकय शर्मा ने रजत पदक जीता। 74 किग्रा भारवर्ग में हुए कड़े मुकाबले में ऋषभ अवस्थी ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, उप्र राज्य क्लासिक एवं इक्वूप्ड बेंचप्रेस चैम्पियनशिप में विराज शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...