गुड़गांव, दिसम्बर 2 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक जालसाज ने गलती से रुपये ट्रांसफर होने का झांसा देकर एक युवती से 94 हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए। जालसाज ने युवती को रुपये भेजने का फर्जी मैसेज भेजकर वारदात को अंजाम दिया। खेड़कीदौला स्थित एक सोसाइटी निवासी शुभि गुरिया ने साइबर अपराध थाना मानेसर में शिकायत दर्ज कराई है। शुभि ने बताया कि एक अक्तूबर को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उसने गलती से उनके खाते में रुपये भेज दिए हैं और उन्हें वापस करने का अनुरोध किया। जालसाज ने अपनी बात को सच साबित करने के लिए शुभि के मोबाइल पर रुपये क्रेडिट किए जाने का एक फर्जी मैसेज भी भेजा। फर्जी मैसेज से भ्रमित होकर शुभि गुरिया ने जालसाज द्वारा बताए गए नीलू कुमारी की आईडी पर दो बार म...