गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन क्लासिफाइड प्लेटफॉर्म (ओएलएक्स) पर फर्नीचर बेचने की कोशिश कर रही एक युवती को जालसाजों ने अपना शिकार बना लिया। आरोपी ने खुद को आर्मीकर्मी बताकर पीड़िता से कई बार में 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना पश्चिम में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस निवासी शालिनी ने पुलिस को बताया कि उसने ओएलएक्स ऐप पर अपना सेकंड हैंड फर्नीचर बेचने की जानकारी अपलोड की थी। इसके बाद उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को सेना में तैनात बताया और फर्नीचर खरीदने की इच्छा जताई। आरोपी ने शालिनी को विश्वास में लिया और कहा कि वह टोकन राशि के रूप में भुगतान करने के लिए फोन-पे ऐप का उपयोग करेगा। उसने पीड़िता को एक लिंक भेजा और सुरक्षा कारणों का हवाला द...