फरीदाबाद, नवम्बर 9 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक युवती से क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बनकर 62 हजार रुपये ठग लिए। घटना 29 अक्तूबर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चावला कॉलोनी की 24 साल की एक युवती का कहना है कि उसके पास 29 अक्टूबर को एक टेलीफोन आया। जिसने उसके कार्ड बंद करने के लिए कहा और उसे एक लिंक भेज दिया। उसने कहा कि उनका कार्ड चालू हो जाएगा। उसने उससे कुछ कागज मांगे जो उन्होंने दे दिए और अपराधियों ने उसे खाते से 62 हजार उड़ा लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...