रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- सितारगंज। ऑनलाइन टेलीग्राम के माध्यम से युवती से 5.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। दीपिका देवनाथ पुत्री निखिल देवनाथ निवासी शक्तिफार्म ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 से 24 मई के बीच उसके साथ ऑनलाइन टेलीग्राम के जरिये ठगी की गई। उसके खाते से कुल 5.50 लाख रुपये निकाल लिए गए। दीपिका के अनुसार घटना की शिकायत पहले ही साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज की गई थी। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि दीपिका की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...