सिद्धार्थ, जनवरी 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। युवती की मां का आरोप है कि कठेला समय माता थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके रिश्तेदार के साथ उसकी बेटी गई थी। जहां उसके रिश्तेदार ने बेटी के साथ संबंध बनाया था। बेटी के गर्भवती होने के बाद वह फरार है। थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विजय शंकर सिंह का कहना है कि दो सप्ताह पहले महिला ने मौखिक शिकायत की थी। मामले में आरोपी से बात की गई थी। उसके बाद महिला बाद में आने की बात कही थी। अगर महिला कोई शिकायती पत्र देती हैं तो जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...