देहरादून, फरवरी 15 -- नगर क्षेत्र में युवती से दिन दहाड़े मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुका है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि 13 फरवरी को प्राची ध्यानी ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में उन्होंने बताया था कि वो प्रिंस चौक पर ऑटो में बैठने जा रही थी। इस दौरान एक युवक ने उनके हाथ से आईफोन छीना और भाग गया। पुलिस ने छानबीन शुरू की। आसपास सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल में एक युवक की पहचान की गई। पुलिस ने शनिवार को रेलवे स्टेशन से आरोपी आजम पुत्र विशाल अहमद निवासी भगत सिंह कालोनी रायपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी का फोन बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने बताया कि वो नशे का आदी है। वो मोबाइल बेचने की फिराक में था। आरोपी ...