लखीमपुरखीरी, जून 8 -- अलीगंज रोड पर पिता के साथ बाइक से जा रही एक युवती को कुछ लोगों ने रोककर गाली गलौज व मारपीट की। जिसने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रहीमनगर निवासी अमरजीत कौर पुत्री गुरनाम सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह पिता के साथ बाइक से अलीगंज रोड पर जा रही थी। इसी दौरान नहर के पास पीलीभीत जिले के पुरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी सिमरनजीत पुत्र जीत सिंह व पुरनपुर निवासी अमृतपाल सिंह ने उसकी बाइक को रोक लिया और गाली गलौज करते हुये मारपीट की और बाइक में तोडफोड करते हुये जान से मारने की धमकी देकर चले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...