नोएडा, नवम्बर 23 -- रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में गाली गलौच का विरोध करने पर तीन आरोपियों ने एक युवती के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल युवती को जेवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक सुल्तानपुर गांव माजरा फलैदा निवासी आजाद का आरोप है कि शुक्रवार को गांव के ही बॉबी, अफसर और रविन ने उनकी बेटी के साथ गाली गलौज और मारपीट की। शोर मचाने पर लोगों को मौके पर आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना में घायल युवती को जेवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...