मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- कटघर थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन के विवाद में पड़ोसी भाई-बहनों ने युवती को पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना कटघर के गोविंद नगर निवासी कुमारी ध्रुव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। काफी समय पहले उसके घर के सामने किराये पर रहने वाले आकाश वर्मा ने 3 हजार रुपये उधार लिए थे, लेकिन वापस नहीं किया। पीड़िता के अनुसार बीते शनिवार सुबह करीब दस बजे वह प्रभात मार्केट के पास गई थी वहां पैसे मांगने पर आकाश वर्मा, उसके भाई अमित वर्मा और बहन मुसकान ने गाली गलौज और मारपीट कर दी। आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी। एसएचओ कटघर विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...