मैनपुरी, अप्रैल 20 -- थाना क्षेत्र के ईसई गोपालपुर में युवती से जमकर मारपीट की। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। बचाने आए युवती और उसके चाचा पर भी हमला किया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। घटना की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर घायल कर देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम ईसई गोपालपुर निवासी निशा यादव ने पुलिस से शिकायत की कि वह अपने गांव स्थित पुराने घर पर जा रही थी। तभी कन्हैया पुत्र वीरपाल सिंह, रमेश डीलर पुत्र बृजभूषण, आलोक पुत्र राजेश ने उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट की। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयीं। उसका भाई हवन यादव पुत्र धीरेंद्र, चाचा हरिकेश पुत्र देवेंद्र उसे बचाने आए तो इन लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर उप...