मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- खालापार थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने साथ पढ़ने वाले युवक और उसकी मौसी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल फोटो-वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। खालापार थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी सुहैल के साथ युवती की दोस्ती हो गई थी। दोनो फोन पर भी बात करते थे। आरोप है कि आरोपी उस पर संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। साथ ही उसके साथ छेड़छाड़ और आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगा। विरोध करने पर उसके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर उसी के नाम से आईडी बनाकर वायरल कर दिए। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी की मौसी रेशमा निवासी मंगलौर ने भी उसके साथ मारपीट की। उस पर आरोपी से बात करने का दबाव बनाया। पुलिस ने पीड़िता की तहर...