अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में युवती ने बात करना बंद किया तो युवक ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। बीच-बचाव में आई मां को भी पीट दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनकी बेटी से पड़ोस का ही युवक अक्सर बात करता रहता था। यह बात उन्हें पसंद नहीं थी। मां के मना करने पर युवती ने बात करना बंद कर दिया। आरोप है कि इस पर आरोपी युवक आक्रोशित हो गया। गाली गलौज करते हुए घर पर आ गया। बेटी और महिला से मारपीट कर दी। स्थानीय लोगों के आने पर वह धमकी देते हुए चला गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जतिन, नीरज समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...