मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- सिविल लाइंस थाने में रहने वाली युवती से फोन पर एक व्यक्ति ने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कमर अली केस खिलाफ दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के रामगंगा विहार चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 19 सितंबर को शाम करीब पांच बजे मझोला के जयंतीपुर निवासी कमर अली को कॉल किया था। युवती के अनुसार उसने कमर अली से कहा कि आपकी बेटी बहुत गाली गलौज और बदमीजी कर रही है। आप अपनी बेटी को समझाइए। युवती का आरोप है कि इस पर कमर अली भड़क गया और फोन पर ही उससे अभद्रता करने लगा। आरोपी ने अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि चाकू मार दूंगा। जान से मारने की भी धमकी दी। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी कमर अली के खिलाफ केस दर्ज जांच क...