हापुड़, मई 16 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए आरोपियों की मां से शिकायत की। आरोप है कि इस पर आरोपी तीन सगे भाई जबरन उसके घर में घुस आए और दुष्कर्म का प्रयास किया। बचाने पहुंची पीड़िता की मां और बहन के साथ भी मारपीट कर दी। पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की है। गांव निवासी युवती ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले तीन भाई गांव में आते जाते समय पीड़िता व उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत आरोपियों की मां से की थी। इस पर आरोपी की मां उनसे रंजिश मानने लगी थी। 14 मई की सुबह दस बजे वह और उसकी बहन घर में कपड़े धो रही थी। आरोप है कि रंजिश मानकर आरोपी तीन भाई उनके घर में जबरन घुस आए थे। इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया था। उनकी छोटी बहन ने ...