गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- मोदीनगर। लखनऊ निवासी युवती को शादी का झांसा देकर चार साल तक दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की थी। लखनऊ की एक कॉलोनी निवासी युवती की चार साल पहले ओला पार्टी ऐप के माध्यम से गांव सीकरी कलां निवासी लक्ष्य शर्मा उर्फ निक्की के साथ हुई। आरोप है कि युवक ने शादी का वादा कर युवती के साथ संबंध बनाए। दोनों लिव इन में भी रहे थे। आरोप है कि शादी की बात कहने पर युवक ने युवती के साथ मारपीट की। युवती दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखती है। युवती ने इस संबंध में निवाड़ी थाने में तहरीर दी। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी लक्ष्य शर्मा उर्फ निक्की निवासी गांव सीकरी कलां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...