लखनऊ, अगस्त 28 -- धोखे से हिंदू युवती को चौपटिया स्थित एक फ्लैट में बुलाकर दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के मामले में सआदतगंज पुलिस ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बुधवार को पार्षद रंजीत सिंह और अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी व अन्य संगठनों ने कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में झवाई डोला अब्दुल अजीज रोड निवासी अली उर्फ मो. मेहरान और मछली मोहाल जम्बूरखाना मछली मोहाल की रहने वाली शाकिबा है। दोनों को तोप दरवाजा के पास से गिरफ्तार किया गया है और जेल भेज दिया गया है। डालीगंज की रहने वाली युवती ने दोनों के खिलाफ बुधवार रात मुकदमा दर्ज कराया गया था। युवती का आरोप है कि वह कैसरबाग में रहने वाली अपनी दोस्त शाकिबा के घर 26 अगस्त को गई थी। शाकिबा उसे बहल...