उरई, जनवरी 11 -- कोंच। नदीगांव में साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुई एक युवती को पुलिस की तत्परता से राहत मिली है। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के बाद उसके खाते से ठगे गए 14,500 रुपये वापस दिलवा दिए। पुलिस के अनुसार, यह मामला 31 दिसंबर को सामने आया था। नदीगांव निवासी छाया प्रजापति ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ''डिजिटल अरेस्ट'' के नाम पर उनसे 14,500 रुपये धोखाधड़ी करके अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे। शिकायत मिलने के बाद, नदीगांव थाना पुलिस और साइबर टीम ने तुरंत कार्रवाई की। टीम ने बैंक स्टेटमेंट और अन्य तकनीकी डेटा का गहन विश्लेषण किया। इस प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप, ठगी गई पूरी राशि 14,500 रुपये छाया प्रजापति को वापस मिल गई। रूपए वापस मिलने पर छाया प्रजापति ने खुशी व्यक्त की और थाना प्रभारी व साइबर सेल की...