गाज़ियाबाद, मई 15 -- मोदीनगर। नगर की एक कॉलोनी में मंदिर से घर जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। विरोध पर युवती और उसकी मां से मारपीट करने का आरोप है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। नगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवती निजी कंपनी में नौकरी करती है। पीड़िता ने बताया कि बुधवार शाम को वह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपने घर जा रही थी। आरोप है कि जब वह बीच रास्ते में पहुंची तो एक युवक ने उसे रोक लिया और अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। युवती के शोर मचाने पर उसकी मां भी मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि दोनों छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...