मिर्जापुर, अप्रैल 15 -- ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गांव के युवक पर छेड़खानी करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप हैकि बीते 6 अप्रैल की शाम साढ़े सात बजे अपनी सहेली के साथ शौच करने खेत की ओर जा रही थी। गांव निवासी शिवा उर्फ बऊ कोल हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर पर महुगढ़ी गांव निवासी शिवा उर्फ बऊ कोल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...