मिर्जापुर, अगस्त 29 -- चुनार। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर युवती से छेड़खानी, मारपीट व जबरन शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मुलायम विश्वकर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। आरोप हैकि आरोपी जबरन घर में घुस गया और उसकी बहन के साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते मारपीट की। जबरन शादी करने की धमकी देते हुए कहाकि किसी और से शादी करने पर जान से मार दूंगा। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...