बलिया, जून 7 -- बलिया, संवाददाता। युवती से छेड़खानी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को खेजुरी पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने चार जून को पुलिस को तहरीर दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा निवासी विजेंद्र सिंह जबरदस्ती बातचीत और छेड़खानी करता था। उसने बताया था कि आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया था जिसको वॉयरल करने तथा विरोध करने पर गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देता था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने जिगिरिसड़ मोड़ के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने पहले से तीन धारा में दर्ज मुकदमें में नौ और धाराओं की बढ़ोत्तरी कर आ...