आगरा, मई 4 -- ट्रांस यमुना क्षेत्र में काम से बाहर जा रही युवती का युवक ने रास्ता रोक कर छेड़छाड़ की। विरोध पर धमकी दी। युवती ने पुलिस को बताया कि वह तीन अप्रैल को सुबह राजपुर चुंगी के लिए निकली थी। डी ब्लॉक कालिंदी विहार मंदिर के पास पप्पू यादव ने उसका रास्ता रोक लिया। हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। इंद्रजीत को लेकर घर आने की बात कहने लगा। बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दी। वह पहले भी कई बार गंदी हरकत कर चुका है। शिकायत पर पुलिस ले ब्लॉक डी कालिंदी बिहार निवासी पप्पू यादव और इंद्रजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...