अमरोहा, सितम्बर 20 -- जोया। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की बेटी अमरोहा शहर के रहने वाले नजर रजा नकवी से फोन पर बात करती थी। आरोप है कि 18 सितंबर को नजर रजा नकवी ने युवती को गांव के बाहर बुलाया और उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागकर घर पहुंची युवती ने परिजनों को आप बीती बताई। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि मामले में नजर रजा नकवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...