रुद्रपुर, जनवरी 25 -- सितारगंज। युवती के साथ छेड़खानी और पीछा करने के आरोप में पुलिस ने बहेड़ी निवासी एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शक्तिफार्म क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोहम्मद तसलीम पुत्र मो़ रफीक निवासी परोई फाटक, बहेड़ी जिला बरेली ने उसकी ममेरी बहन के साथ छेड़खानी की। तसलीम पर लगातार पीछा करने, उसकी बहन को अकेले पाकर उसका हाथ पकड़कर उसके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...