बदायूं, अगस्त 18 -- फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक कस्बे से जुड़ा बताया जा रहा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि कुछ युवकों ने जंगल में गई एक युवती से छेड़छाड़ की और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यही नहीं, वीडियो में युवती पर यह आरोप भी लगाया गया कि वह जंगल में गलत काम करने आई थी। घटना को लेकर लोगों में नाराजगी और चर्चा का माहौल है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है। हालांकि वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह कहना है कि युवती की छवि धूमिल करने और सोशल मीडिया पर वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वीडियो की सच्चाई और पूरे मामले की हकीकत पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...