बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। रास्ते में युवती से छेड़छाड़ कर धमकी देने के मामले में दो भाइयों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि वह घरों में काम करके जीवन निर्वाह करती है। मगर रास्ते में आते-जाते समय डेलापीर निवासी मोनू उनसे छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करता है। उसका भाई राहुल भी उन्हें धमकी देता है। विरोध करने पर आरोपी उनके भाई-भतीजे को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। पुलिस ने उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...