आगरा, मई 25 -- सदर क्षेत्र में दिनदहाड़े युवती से छेड़छाड़ करने के आरोपित को सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने जंगजीत नगर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित साहिल कृष्णा टाउन बरौली अहीर निवासी है। कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। सिलाई का काम करने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा लिखाया था। आरोप था कि लाल स्कूटी सवार युवक ने 21 मई को उससे दिन दहाड़े छेड़छाड़ की। कमर पर थप्पड़ मारा कपड़े खींचे। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपित का सुराग मिल गया। स्कूटी के नंबर से पुलिस आरोपित तक पहुंच गई। रविवार को उसे जंगजीत नगर से स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने साहिल माफी मांगने लगा। बार-बार गलती होने की बात कह रहा था। बहराल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हि...