लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- खीरी थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत गई युवती को तीन युवकों ने दबोच लिया और उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उससे मारपीट की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक गांव में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह शौच के लिए खेत की तरफ गई थी। रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे गुरफान, रिजवान और शादाब ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगे। उसने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे। आरोपियों के चंगुल से किसी तरह से छूटी युवती घर पहुंची और परिवार वालों को पूरी बात बताई। परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और तहरीर दी। एसओ निराला तिवारी ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...