सुल्तानपुर, अप्रैल 11 -- कादीपुर। मनबढ़ युवक द्वारा घर में घुसकर एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने और उसे मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है। मारने पीटने से युवती को काफी चोटें आई हैं। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के घर में बीते 3 मार्च की रात को युवक घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर उसे मारा पीटा। शुक्रवार को पीड़िता की मां की दी गई पर तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही युवक दिलीप के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...