सहारनपुर, सितम्बर 5 -- देहात कोतवाली क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। देहात कोतवाली इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि पिछले दिनों युवती ने आरोपी सुधीर निवासी थाना भवन जिला शामली के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगाकर तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को चिलकाना अड्डे से गिरफ्तार किया है। वहीं, कोतवाली नगर पुलिस ने भी एक मनचले को गिरफ्तार किया है, जो नुमाइशकैंप क्षेत्र में आती-जाती महिलाओं को परेशान कर रहा था। आरोपी का नाम गौरव बताया जा रहा है, जो देहरादून रोड का रहने वाला है। इंस्पेक्टर नेमचंद ने बताया कि मनचलों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...