गाजीपुर, सितम्बर 24 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से छेड़खानी और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। युवती ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उसके साथ छेड़खानी कर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने वीर सिंह यादव, गोलू यादव और धर्मेंद्र यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं। जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...