किशनगंज, जुलाई 14 -- किशनगंज, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप पास के मोहल्ले के एक युवक पर लगाया है। मामले में शनिवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पश्चिमपाली में एक कॉलोनी स्थित घर में शुक्रवार की रात को एक युवक अपने साथियों के साथ अचानक घुस आया और घर की युवती के साथ खेड़खानी व परिजनों से दुर्व्यवहार करने लगा।परिजनों ने घटना की सूचना डॉयल 112 की टीम को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।इधर घटना को लेकर सदर थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच के जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...