गौरीगंज, सितम्बर 13 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की रात उसकी पुत्री घर के पास मौजूद थी। तभी गांव के ही दो युवक पहुंचे और जबरन उसे पकड़ लिया। आरोप है कि युवकों ने उसके हाथ बांधकर छेड़खानी की और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दी। शनिवार को पीड़िता की मां ने संपूर्ण समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष को तहरीर दी। एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामला भूमि विवाद से मामला जुड़ा है। दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान भी किया जा चुका है। पेशबंदी में आरोप लगाए जा रहे हैं। फिर भी जांच कराई जा रही है। सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...