गोरखपुर, अगस्त 4 -- डेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज थाना क्षेत्र में रविवार को युवती से छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपित कन्हैया यादव पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। आरोप है कि 29 जुलाई की सुबह कन्हैया यादव ने युवती के साथ बदतमीजी की। आरोपी ने बिना किसी कारण के उसका हाथ पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे कई थप्पड़ मारे और मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...