फरीदाबाद, दिसम्बर 9 -- पलवल। हथीन थाना इलाका स्थित घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह घर में अकेली थी तो उसके पड़ोस का युवक उसके घर में घुस आया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। हिम्मत करके उसने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...