आगरा, फरवरी 23 -- बाह के एक गांव की युवती के साथ अक्तूबर 2024 में गांव के ही विपिन और भानुप्रताप ने बारी बारी से दुष्कर्म किया था। धमकी दी थी कि दुष्कर्म की बात किसी को बताई तो परिवार को जान से मार देंगे। परिवार की खातिर चुप रही युवती 21 फरवरी की सुबह नौ बजे अपने खेत में कूड़ा डालने के लिए गई थी। युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि विपिन ने उसका हाथ पकड़ कर खेत में खींच लिया और जबरदस्ती करने लगा। चीख पुकार मचा कर घर पहुंची युवती ने अपनी चुप्पी तोड़ दी और अपने साथ हुई हैवानियत की जानकारी देकर रो पड़ी। युवती को थाने लेकर पहुंचे भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती का मेडीकल कराने और आरोपियों की तलाश करने की बात एसओ बाह सुरेश चन्द ने कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...