मेरठ, फरवरी 18 -- लिसाड़ी गेट के इत्तेफाकनगर में रविवार रात को मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई युवती से खींचतान और अपहरण का प्रयास किया गया। इस दौरान युवती ने बहादुरी से आरोपियों का सामना किया और शोर मचा दिया। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े तो आरोपी फरार हो गए। युवती के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इत्तेफाकनगर निवासी युवती की मां की तबियत रविवार रात को खराब हो गई थी। युवती मोहल्ले के बाहर मुख्य सड़क पर मेडिकल स्टोर तक दवा लेने के लिए रात को करीब 11.30 बजे गई थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने युवती से अश्लीलता और खींचतान शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने हाथापाई करते हुए उसका मुंह दबा लिया और उसे बाइक पर खींचने का प्रयास किया। युवती ने बहादुरी से आरोपियों का सामना किया और हाथापाई...