बरेली, फरवरी 18 -- शाही। गांव की युवती रविवार शाम साढ़े सात बजे घर जा रही थी। रास्ते में युवक ने युवती का रास्ता रोककर बुरी नियत से दबोच लिया। युवती के साथ छेड़छाड़ की। युवती किसी तरह छूटकर घर पहुंची। उसने स्वजनों को घटना बताई। युवती के पिता ने शिकायत युवक के रिश्तेदारों से की। रिश्तेदारों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पड़ोसियों ने उन्हें बचाया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी देवराज निवासी इटौआ थाना बहेड़ी, तेजपाल निवासी भमोरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...