लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में भतीजे की छठी के लड्डू बांटने गई एक युवती को तीन युवक अपने घर में खींच ले गए। युवकों ने उसके साथ अश्लीलता की। विरोध करने पर अश्लील फोटो खींचे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। युवती ने बताया कि गुरुवार को उसके भतीजे की छठी थी। दोपहर बाद करीब 3.30 बजे वह छट्ठी में लड्डू बांटने अपने मोहल्ले में गई थी। तभी गांव का नसरु, बाबर व वारिश ने आवाज देकर उसे अपने पास बुलाया, जब वह नहीं गई तो उसे जबरदस्ती अपने घर पर खींच ले गए। छेड़छाड़ करते हुए उसके अश्लील फोटो खींचे। चीखने-चिल्लाने पर उसके पिता व भाई दौड़कर आ गए और विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ ही पिता व भाई को भी मारापीटा। कोतवाल महेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की ज...