भदोही, दिसम्बर 5 -- औराई। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर एक युवक पर बहन को साथ ले जाने का आरोप मढ़ा है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस जांच में जुट गई है। थाने में दी तरहीर में उक्त व्यक्ति ने बताया कि मेरी बहन को गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर साथ लेकर चला गया है। उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। ऐसे में पूरा पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है। ऐसे में मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। उधर, मामला संज्ञान में आते ही पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...