लखनऊ, सितम्बर 15 -- पारा में अवसाद ग्रसित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, वहीं विकासनगर में एक युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी। श्रीनाथनगर की 26 वर्षीय मनीषा ने पंखे के सहारे दुपटटा बांध कर फांसी लगा ली। मृतका के भाई अंकुर ने बताया कि मनीषा अवसाद से ग्रसित थी। उसका इलाज चल रहा था। रविवार की शाम खाना और दवा खाने के बाद मनीषा मकान की पहली मंजिल पर कमरे में सोने चली गई। वहीं पर कमरे के बाहर टीन शेड में पंखे से दुपटटा बांध कर उसने फांसी लगा ली। इसके अलावा विकासनगर के कन्हैयालाल पुरवा निवासी 38 वर्षीय घनश्याम ने रविवार की रात कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के भाई रामगोपाल के मुताबिक जानकारी होने पर घनश्याम को फंदे से उतारकर जगरानी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी...