अमरोहा, अगस्त 27 -- मच्छरों के बढ़ते प्रकोप संग जिले में जानलेवा डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को भी युवती समेत जिले में डेंगू के दो नए केस सामने आए। मरीजों का उनके घरों पर ही स्वास्थ्य विभाग स्तर से जांच व इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में शहर के मोहल्ला सराय कोहना निवासी 17 वर्षीय युवती के अलावा अमरोहा ब्लाक के गांव प्रहलादपुर निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति भी डेंगू की प्रारंभिक एनएस-1 जांच में पॉजीटिव मिला। हालांकि स्वास्थ्य विभाग स्तर से डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में अलग से वार्ड का इंतजाम किया गया है, इसके बावजूद मंगलवार को सामने आए मरीजों का उनके परिजनों की मर्जी से घरों में ही विभागीय स्तर से इलाज किया जा रहा है। इसके पहले सोमवार को भी शहर निवासी युवती समेत जोया ब्लाक के ग...