गोरखपुर, सितम्बर 6 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा के एक गांव में झोपड़ी में सो रही युवती संग दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। शोर सुनकर परिजन के पहुंचने के बाद युवक फरार हो गया। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। एक गांव निवासी युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि तीन सितंबर की रात बहन अकेली झोपड़ी में सो रही थी। आधी रात गांव का युवक झोपड़ी में घुस गया। उसके बाद सो रही बहन के साथ गलत कार्य करने का प्रयास करने लगा। बहन के शोर मचाने पर मेरी नानी दौड़ाकर झोपड़ी में पहुंची, तभी मौका पाकर युवक फरार हो गया। पुलिस आरोपित अरविंद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...