शामली, जून 16 -- नगर में चार दिन के अंदर एक युवती व तीन महिलाओं ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चार दिन पूर्व आर्युपरी निवासी एक 18 वर्षीय युवती ने जहरीले पदार्थ को सेवन किया। परिजन युवती को शामली हॉस्पिटल ले गए। जहां उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन, रविवार को फिर से युवती की हालत बिगडने लगी, जिस पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद युवती को शामली रेफर कर दिया। दो दिन पूर्व आर्यपुरी निवासी एक 68 वर्षीय वृद्धा ने खेत में डालने वाली विषैली दवा का सेवन कर लिया। वृद्धा की हालत बिगडने पर परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसी दिन आर्यपुरी निवासी 30 वर्षीय महिला ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में परिजन महिला को सीए...