बहराइच, अक्टूबर 9 -- बहराइच। कैसरगंज थाने के चिलवा के मजरे अवस्थीपुरवा निवासनी राजरानी पत्नी मंगरे के थाने में गांव के कुछ लोगों के विरूद्ध तहरीर पर चार अक्तूबर को पुलिस जांच को पहुंची। दोनों पक्ष तलब किए गए। पुलिस की मौजूदगी में हमलावरों ने राजरानी की पुत्र वधू ममता पत्नी राजू के साथ मारपीट की। उसे बचाने आई बेटी विनीता को भी हमलावरों ने पिटाई कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कैसरगंज लाए जाने पर राजरानी ने थाने जा जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अरविंद, कलावती व सुमन के विरूद्ध मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...