पीलीभीत, अक्टूबर 2 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 27 सितंबर को रात में उसकी पुत्री घर पर सो रही थी। तभी थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम सरदाह निवासी शिव पुत्र वीर सिंह उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। इस बात की जानकारी होने पर वह अपने परिवार और रिश्तेदारों को लेकर आरोपी के घर गए। वहां आरोपी, उसके पिता वीर सिंह, राजू और आरोपी की मां सरस्वती ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...